दमयंती नगर: दमोह: देहात थाना पुलिस को बड़ी सफलता, लूट और चोरी का खुलासा, तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार, ₹2 लाख का माल बरामद
दमोह देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत 3 नवंबर की रात दो ऑटो चालकों से लूट की घटना सामने आई थी। घटना में पुलिस को 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। जिनके पास से 3 मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल, एक चेन बरामद की है। मामले में आज मंगलवार शाम 6 बजे ASP सुजीत सिंह भदौरिया ने CSP एच आर पांडे कोतवाली TI मनीष कुमार देहात थाना TI रचना मिश्रा के साथ खुलासा किया।