मवाना: अंसार नगर स्थित कब्रिस्तान में बने मकबरे को तोड़ने और कब्जा करने का प्रयास, पुलिस ने मौके पर थाने में नामजद तहरीर दी
Mawana, Meerut | Oct 29, 2025 सरधना नगर की तहसील रोड स्थित अंसार नगर के बैग बेरी कब्रिस्तान में बने मकबरे को कुछ ऐसे मैजिक तत्वों ने तोड़ने और उसे पर कब्जे का प्रयास किया सूचना पर पहुंचे कब्रिस्तान कमेटी अध्यक्ष ने थाने पर नाम से तारीख देकर काम रुकवा जाने की मांग की जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेते हुए काम बंद कराए जाने का आदेश दिया