हलसी: हलसी थाना पुलिस ने कैंदी चौक के पास हजारी मोड़ से लाल वारंटी को किया गिरफ्तार
हलसी थाना की पुलिस ने कैंदी चौक के समीप हजारी मोड़ से एक लाल वारंटी को गिरफ्तार कर सोमवार अपराह्न 2 बजे हलसी थाना से पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा है.पुलिस के मुताबिक मामले में ककरौरी निवासी रामेश्वर दाढ़ी के पुत्र लाल वारंटी देवेंद्र दाढ़ी को गिरफ्तार किया गया है.