बूंदी: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मीणा समाज के पुजारी की हुई मौत, पुत्री गंभीर घायल
Bundi, Bundi | Nov 2, 2025 बहादुरपुरा के पास माटुंडा और बहादुरपुरा के बीच दोपहर साढ़े चार बजे के आसपास हुआ. बूंदी मीणा समाज मंदिर के मुख्य पुजारी मांगीलाल मीणा (55 वर्ष) अपनी पुत्री पूजा को लेकर कापरेन से बूंदी लौट रहे थे. अचानक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को तेज स्पीड से टक्कर मार दी. इस भीषण दुर्घटना में मांगीलाल की मौके पर मौत हो गई, जबकि पूजा गंभीर रूप से जख्मी हो गई.