मेड़ता: मेड़ता क्षेत्र के किसान के बेटे ने आरएएस परिणाम में 9वीं रैंक हासिल की
Merta, Nagaur | Oct 16, 2025 मेड़ता क्षेत्र के बेदावड़ी गांव के किसान के बेटे कमल खदाव ने आरएएस में 9वीं रेंक हासिल की है। कमल खदाव को गुरुवार को भी लोग बधाइयां देते रहे। वर्तमान में कमल खदाव मेड़ता में कॉ ऑपरेटिव इंस्पेक्टर पद पर तैनात है। गुरुवार शाम 5:00 बजे तक कमल खदाव को बधाई देने का सिलसिला चलता रहा।