सोनकच्छ: सोनकच्छ मंडी में उपज कम तौलने पर किसान नाराज़, किया हंगामा
Sonkatch, Dewas | Nov 18, 2025 सोनकच्छ कृषि उपज मंडी में मंगलवार को दोपहर एक बजे किसानों ने जमकर हंगामा कर दिया। किसानों का आरोप है कि मंडी प्रांगण स्थित शिवम तौल कांटे पर हमारी फ़सल भरें ट्रैक्टर ट्रालियों का वजन कम किया जाता है जबकि मंडी के बाहर दूसरे तौल कांटे पर वजन ज्यादा आता है इसी बात पर किसान काफी आक्रोशित हो गए और तौल कांटे पर तोड़ फोड़ कर दी। पुलिस मामले की जाँच में जुटी