कासगंज: कासगंज जिले की अनिका यादव ने यूपी स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में वेट कैटेगरी अंडर-25 किलोग्राम में जीता गोल्ड मेडल
कासगंज शहर के रहने वाले गौरव यादव की पुत्री अनिका यादव ने उत्तर प्रदेश स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप हुई वेट कैटेगरी अंडर-25 kg गेम हुई गोल्ड मेडल जीतकर कासगंज का नाम रोशन किया है। यह गेम यूपी के नोयडा स्थिति स्टेडियम में हुआ था। वहीं इस सफलता पर अनिका को उनके कोच अनमोल और परिवार वालों ने बधाई दी है। मामले की जानकारी सोमवार शाम 6 बजे मिली।