बागपत: बड़का गांव में नशीले पदार्थ और अवैध हथियार बेचने का आरोप, विरोध करने पर धमकी देने का मामला, पीड़ित ने एसपी से की शिकायत
Baghpat, Bagpat | Nov 11, 2025 मंगलवार को करीड साढे 12 बजे बडौत थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी राममोहन के मुताबिक पड़ोसी नशीले पदार्थ और अवैध हथियार बेचता है। नशीले पदार्थ खरीदने वाले लोग देर रात उनके मकान के गेट खट खटाते है और नशीले पदार्थ की मांग करते है। इसका विरोध करने पर पड़ोसी अपने परिवार के साथ मिलकर अवैध हथियार दिखाकर जान से मारने तथा उनपर झूठा मुकदमा दर्ज करने की धमकी देता है।