सेवढ़ा: ग्राम जोनिया में करंट लगने से दो युवक घायल, पड़ोसी की सूझबूझ से बची जान, इंदरगढ़ अस्पताल में इलाज जारी
Seondha, Datia | Oct 13, 2025 इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के जोनिया गांव में सोमवार 2 बजे दीपावली साफ सफाई करने के दौरान मकान में लगी जाली में करंट आया जिससे एक युवक रोहित पाल पुत्र बालकृष्ण पाल उम्र 25 वर्ष को करंट लगने से तड़पने लगा पास में खड़े हेमंत परिहार पुत्र सुदामा परिहार बचाने गया कर करंट लगने से तड़प रहे थे तभी वहां से गुजर रहे कमलेश चौहाने सूझबूझ दिखाई दोनों को बचाया गया इलाज जारी