पतरातू: पतरातु बासल में जिंदल फाउंडेशन ने 'हॉस्पिटल ऑन व्हील्स' से दर्जनों पंचायतों का दौरा किया
पतरातु बासल में जिंदल फाउंडेशन पतरातू के सीएसआर विभाग ने डायबिटीज अवेयरनेस मंथ के दौरान अपनी विशेष पहल हॉस्पिटल ऑन व्हील्स के माध्यम से 25 पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान 462 लोगों का ब्लड शुगर टेस्ट किया गया, जिनमें से 157 लोग डायबिटीज से प्रभावित पाए गए,सभी निदान किए गए लोगों को तुरंत फॉलो अप केयर से जोड़ा गया और उन्हें आवश्यक मेडिकल सलाह भी प्रदान किया