नाथनगर: राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय चंपानगर में स्मैकरों का बेखौफ अड्डा, वीडियो वायरल
नगर निगम वार्ड छह स्थित चंपानगर राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय इनदिनों सुखा नशा स्मैक पीने वालों का बेखौफ अड्डा बन गया है। स्थानीय लोगों व विद्यालय प्रबंधन के लाख शिकायत करने के बावजूद नाथनगर पुलिस कार्रवाई को इलाके में नहीं पहुंचती है।