मगरलोड: गुमटी टपरी में बैठाकर अवैध रूप से शराब पिलाने वाले 2 लोगों पर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत की कार्रवाई
गुमटी टपरी में बैठाकर शराब पिलाने वाले दो लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की है आपको बता दें कि बुधवार की रात करेली बड़ी पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई की है बताया गया कि गुमटी टपरी में बैठाकर कुछ लोग अवैध रूप से शराब पिला रहे थे साथ ही चखना वगैरह की दुकान लगाए हुए थे ऐसे दो व्यक्ति जिनका नाम धीरज और रामपाल बताया गया है जो कि करेली बड़ी के ही रहने वाले है