ऊना: विधायक विवेक शर्मा ने शहीद भगत सिंह मेमोरियल यूथ क्लब लठियाणी को दिए एक लाख रुपये
कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने शहीद भगत सिंह मेमोरियल यूथ क्लब लाठियाणी को एक लाख रुपये का अनुदान प्रदान किया। क्लब पदाधिकारियों ने विधायक का आभार जताया। क्लब समाजिक कार्यों, युवाओं के विकास व खेल गतिविधियों में सक्रिय है। विवेक शर्मा ने कहा कि क्लब युवाओं को सकारात्मक दिशा दे रहा है और भविष्य में भी हरसंभव सहयोग जारी रहेगा।