लहरपुर: लहरपुर में मच्छरों के प्रकोप पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से विभिन्न मार्गों पर पालिका परिषद द्वारा कराई गई फागिंग
शुक्रवार की शाम नगर क्षेत्र के मोहल्ला बेहटी, ठठेरी टोला, अंबर संराय, गन्नी टोला, बागवानी टोला आदि मोहल्लों व मुख्य मार्गों पर फागिंग की गई। इस संबंध में पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने बताया कि, दीपावली के पर्व के चलते नगर क्षेत्र में विशेष अभियान चला कर साफ सफाई कराई जाएगी।