मानिकपुर: बाई का कुंआ में सड़क किनारे स्थित बरम का प्रसिद्ध स्थान, बड़ी संख्या में बजरंगबली महाराज की होती है पूजा
चित्रकूट के मानिकपुर तहसील अंतर्गत सरैया ग्राम पंचायत के बाई का कुंआ में सड़क किनारे स्थित है बरम बाबा का स्थान। उक्त स्थान में बजरंगबली महाराज का भी प्रसिद्ध स्थान है जहां प्रतिदिन पूजा होती है।