कटरा: हथौड़ी बाजार स्थित पेट्रोल पंप पर गहमागहमी, पंप कर्मी पर गड़बड़ी का आरोप
मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के हथौड़ी बाजार के पास एक पेट्रोल पंप पर शनिवार दोपहर करीब एक बजे में गहमागहमी की स्थिति उत्पन्न हो गई। पेट्रोल पंप के कर्मी पर एक ग्राहक ने पेट्रोल देने में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। नरकटिया गांव के बाइक सवार मो जावेद ने बताया कि वे पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए पहुंचे थे।