सीतामऊ: सीतामऊ के मोरिया खेड़ी में मामूली बात पर दो लोगों ने फरियादी से की मारपीट, मामला दर्ज
ग्राम मोरिया खेड़ी में फरियादी बापु लाल पिता बद्रीराम धनगर के साथ आरोपी भंवरलाल पिता राय सिंह धनगर,करण पिता भंवरलाल धनगर,ने मारपीट कर गाली गलौज कर करने की धमकी मामूली बात को लेकर की है,पुलिस ने शिकायत एवं जांच के बाद कार्रवाई की है,