मालथोन: बांदरी में डॉ. आंबेडकर की मूर्ति तोड़ी गई, लोगों ने गुस्से में किया चक्का जाम
Malthon, Sagar | Oct 4, 2025 बांदरी में शुक्रवार-शनिवार की रात शरारती तत्वों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति खंडित कर दी। शनिवार सुबह जब नगरवासियों ने मूर्ति की हालत देखी तो भारी आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घटना की खबर फैलते ही भीम आर्मी के जिला और प्रदेश पदाधिकारी भी बांदरी पहुंचे।