अटेली के गांव नांगल मोहनपुर में चौगान माता की मंडडी को पुलिस और सरपंच द्वारा हटाए जाने पर Ac समाज के लोगों ने विरोध जताया है। आज वीरवार 11:00 बजे एसी समाज के लोगों ने बताया कि यह माता की मंडडी 40 वर्ष पुरानी है जिस पर हम पूजा अर्चना करते हैं जिसको पुलिस और सरपंच ने मिलकर हटा दिया जिससे हमारे समाज के लोगों में नाराजगी है।