पाली: गोपा अष्टमी के अवसर पर श्री पिंजरापोल गौशाला सहित विभिन्न गौशालाओं में कई कार्यक्रम आयोजित हुए
Pali, Pali | Oct 30, 2025 गौशाला के अध्यक्ष विनय भंसाली व मंत्री देवीलाल सांखला ने बताया कि गणिवर्य कमलप्रभ सागर ने अपने उद्बोधन में कहा हमे गौमाता से नहीं, उसके दूध से प्यार है, इसीलिए गाय माता की रक्षा नहीं होती है। पूर्व सांसद पुष्प जैन ने कहा कि वर्तमान में गो संवर्द्धन की आवश्यकता एवं गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहिए। गौवंश को लापसी भोज के साथ गोपाष्टमी कार्यक्रम का आगाज हुआ।