उदयपुर में अक्षय पात्र योजना के तहत कार्यरत कुक कम हेल्परों ने मानदेय में कटौती के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। पहले 2297 रुपये मिलने वाला मानदेय घटाकर 1149 रुपये कर दिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कटौती वापस लेने की मांग की और चेतावनी दी कि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा।