दाउदनगर: अंकोढ़ा में दो घरों से अज्ञात चोरों ने चुराए ₹30,000 नगद सहित हजारों रुपए की संपत्ति, गृहस्वामी ने कराया केस दर्ज
दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंकोढ़ा गांव में अज्ञात चोरों ने दो घरों से ₹30000 नगद सहित हजारों रुपए की संपत्ति चुरा ली. घटना रविवार के रात्रि की बताई जाती है. गृह स्वामी रमेश कुमार द्वारा सोमवार की दोपहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. थानाध्यक्ष ने मंगलवार की शाम 4:00 बजे बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे घटना की छानबीन की जा रही है।