कटिहार: कटिहार रेलवे स्टेशन पर एक क्विंटल गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, मेडिकल जांच के बाद जेल भेजे गए
गुरुवार की दोपहर 3 बजे तीन लोगों को रेल पुलिस के द्वारा मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया था जिसे गांजा तस्करी के आरोप में रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया था। रेल पुलिस ने बताया कि यह तीनों व्यक्ति राजधानी ट्रेन से गांजा लेकर कटिहार पहुंचे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आरा जिला निवासी विकास कुमार और रणधीर कुमार के रूप में हुई है।