महेशपुर पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार,स्वास्थ्य परीक्षण करा कर भेजा जेल
महेशपुर पुलिस ने लंबित कांड के फरार नामजद आरोपित रामके हंसदा को अनुसंधाकर्ता एसआई सुरेंद्र कुमार मोची ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने बताया कि उक्त व्यक्ति खिलाफ अवैध कोयला तस्करी करने को लेकर वर्ष 2023 में थाने मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद वह फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर स्वास्थ परीक्षण कराकर पाकुड़ जेल भेज दिया गया।