सारंगपुर: पशु चिकित्सा अधिकारी ने सारंगपुर के पशुपालकों से किया संवाद, दूध उत्पादन बढ़ाने के तरीके बताए
सारंगपुर क्षेत्र के सादनखेड़ी व अन्य गांव का विकासखंड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमित शाक्या ने दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के तहत पशुपालकों से संवाद किया और दूध कैसे बढ़ाया जाए,पशु की देखरेख, टीकाकरण, स्वास्थ्य और पशु गणना को लेकर संवाद किया। उन्होंने गुरुवार को 3:00 बजे बताया की इस अभियान में डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है।