हनुमानगढ़: आबकारी विभाग हनुमानगढ़ की टीम ने कंटेनर में भरी ₹45 लाख की शराब पकड़ी, चालक को किया गिरफ्तार
आबकारी विभाग हनुमानगढ़ की टीम ने उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार गुरुवार से शुरू हुए विशेष निरोधात्मक अभियान के पहले ही दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए कन्टेनर में भरी 45 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी। मौके से कन्टेनर चालक को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया। इस कार्रवाई को मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी के दौरान अंजाम दिया गया।