बानसूर: बानसूर के कांजीपुरा स्टैंड पर टेंपो और बाइक की भिड़ंत, गंभीर हालत में चार लोगों को किया गया रेफर
Bansur, Alwar | Oct 6, 2025 बानसूर के कांजीपुरा स्टैंड पर टेंपो व बाइक में भिड़ंत के मामले में चार जने गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें तुरंत प्रभाव से रेफर किया गया है,फिलहाल पुलिस भी मामले को लेकर जांच कर रही है।