सनावद: राष्ट्रीय किसान मजदूर मालवा प्रान्त महासंघ ने डूडगांव में विधायक निवास पर धरना देकर ज्ञापन सौंपा
मध्यप्रदेश के बड़वाह ब्लाक के डूडगांव में मंगलवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर मालवा प्रान्त महासंघ के बेनर तले बड़वाह विकास खंड क्षेत्र के किसानों ने विधायक सचिन बिरला के निवास पर अपनी विभीन्न मांगो को लेकर धरना दिया।पश्चात विधायक बिरला को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मुख्य मांग भावांतर योजना बंद कर एमएसपी पर खरीदी की जाए।