भादरा क्षेत्र के गांव डुंगराना व मोठसरा में रासलाना वितरिका से पानी चोरी के दो मामले दर्ज किए गए। जल संसाधन विभाग के जेई रवीश कुमार ने नोहर पानी चोरी निरोधक थाने में रिपोर्ट दी। आरोप है कि किसानों ने ट्रैक्टर, बर्मा व इंजन-पाइप लगाकर नहर का पानी खेतों में लगाया। जांच हेड कांस्टेबल अजीत सिंह कर रहे हैं।