भोगांव: भोगांव क्षेत्र में SIR कार्य में प्रशासन का विद्यालय ने किया सहयोग, लोगों को जागरूकता के लिए दिलाई शपथ
एसआईआर को लेकर मतदाताओ को जागरूक करने के लिये अब विधालय भी आगे आये है प्रशासन के सहयोग के लिये सोमवार को नगर के नेशनल महाविधालय मे प्राचार्य एस के निमेष ने छात्रा को एसआईआर मे सहयोग करने एंव लोगो को जागरूक करने की शपथ दिलाई।