मुहम्मदाबाद: गाजीपुर में शासन के निर्देश पर परिषदीय एवं कंपोजिट विद्यालयों में छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी
उत्तर प्रदेश शासन ने परिषदीय एवं कंपोजिट विद्यालयों में छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने संबंधी नया शासनादेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार अब सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति डिजिटल माध्यम से दर्ज की जाएगी। शासन का उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को पारदर्शी बनाना और छात्रों की वास्तविक उपस्थिति का सटीक आंकड़ा प्राप्त करना है।