बंशीधरनगर (नगर उंटारी): महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप जीत पर एम.के. इंटरनेशनल स्कूल में जश्न
श्री बंशीधर नगर के स्टेशन रोड स्थित एम.के. इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार की दोपहर करीब 12बजे भारत की महिला क्रिकेट टीम की आईसीसी विश्व कप में ऐतिहासिक जीत पर जोरदार जश्न मनाया गया। देशभक्ति गीतों और नारों से स्कूल गूंज उठा। विद्यार्थियों ने भाषण, गीत और पोस्टर से महिला खिलाड़ियों को नमन किया। संस्थापक मुनेश्वर सिंह ने कहा कि बेटियाँ आज देश का गौरव बढ़ा रही हैं।