बड़ौद: ग्राम खेड़ा नरला में पुत्र ने शराब के नशे में पिता से की गाली-गलौज और मारपीट, बड़ौद पुलिस ने मामला दर्ज किया
बडौद थाने से शनिवार दोपहर 3.30 बजे प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार फरियादी चेन सिंह गंगाराम सोंधीया उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम खेड़ा नरला ने थाने पर शिकायत दर्ज करवाई कि शराब के नशे में उसके पुत्र राहुल द्वारा गाली गलौज की गई एवं झूमाझटकी के दौरान धारदार हथियार से चोंट पहुंचाई गई है।बडौद पुलिस ने फरियादी चेन सिंह की शिकायत पर आरोपी पुत्र राहुल के विरुद्ध विभिन्