प्रतापगढ़ जनपद के पूरे धनी में दो दिन पूर्व दोपहर में नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों द्वारा विजय उपाध्याय उर्फ सोनू पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। फायरिंग में उसे तीन गोलियां लगी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक, दो मोबाइल एवं दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पूर्व में दर्ज हत्या के प्रयास की प्राथमिकी में आरोपियों को जेल भेजा गया है।