कानपुर: नारामऊ में ढाबा और जनरल स्टोर में लगी आग
नारामऊ में एक अस्पताल के पास ढाबा और जनरल स्टोर में आग लग गई।किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। कोठी मंधना निवासी रोहित पाल और मोहित पाल ढाबा और जनरल स्टोर चलाते हैं। उनके अनुसार अस्पताल संचालक के भतीजे राजेश भारती ने फोन करके बताया कि दुकानों में आग लग गई है। रोहित ने सोमवार शाम 6बजे किसी के द्वारा जानबूझकर आग लगाने का आरोप लगाया।