पालपुर के ग्रामीण टहला के बिजली घर पर रात्रि के समय थ्री फेस लाइट देने को लेकर ग्रामीणों ने बिजली घर पर जताया आक्रोश किया धरना प्रदर्शन वही कहा कि सरिस्का से सत गांव होने के चलते जंगली जानवर का रात्रि के समय मूवमेंट अधिक रहता है जिसके चलते उन्हें जान माल का नुकसान होने का डर है