श्रीकरणपुर में पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी के दामाद के घर लूट की वारदात, पुलिस कर रही है मामले की जांच
Shree Karanpur, Ganganagar | Oct 19, 2025
श्रीकरणपुर में फर्जी पुलिस बनकर घर मे घुसे लुटेरे ने पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह TT के दामाद और आढ़त व्यापारी गुरचरण रमाना के घर डकैती की वारदात को अंजाम दिया कार मे सवार होकर आए दो युवकों ने खुद को पुलिस बताकर व्यापारी को घर के अंदर बात करने का कहकर पिस्टल तान दी आरोपियों के इशारो पर आए अन्य लगभग 4 जनों वारदात को अंजाम दिया