बिजावर: राम-जानकी विवाह का निमंत्रण देने जटाशंकर धाम पहुँचे ट्रस्ट अध्यक्ष, भगवान भोलेनाथ को पत्रिका सौंपी
बिजावर में भगवान श्री राम और माता जानकी जी के विवाह महोत्सव पर्व (विवाह पंचमी) के लिए सोमवार को श्री जटाशंकर धाम में भगवान शिव को निमंत्रण पत्रिका सौंपी गई। श्री जानकी निवास मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष एवं तहसीलदार अभिनव शर्मा दोपहर बाद श्री जटाशंकर धाम पहुँचे। आचार्य गणों ने मंत्रोच्चार के बीच भगवान श्री जटाशंकर जी को विवाह की पत्रिका सोमवार की शाम 5 बजे भेंट की।