दांतारामगढ़: अखेपुरा में मुआवजे की मांग को लेकर तीन किसान बिजली के टावर पर चढ़े, वार्ता के बाद भी नहीं बनी सहमति
सीकर के अखेपुरा गांव में शनिवार को बिजली टावरों के मुआवजे की मांग को लेकर तीन किसान बिजली टावर पर चढ़ गए। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और किसानों से वार्ता की, लेकिन शाम 4:00 बजे तक भी कोई समझौता नहीं हो पाया है। हालांकि इस दौरान एक किसान को नीचे उतार लिया गया। दो किसान अभी भी टावर पर चढ़े हुए हैं। वही वार्ता का दौर अभी भी जारी है।