जालौर: जालौर में बाइक स्लिप होने से एक युवक घायल हुआ
Jalor, Jalor | Oct 18, 2025 जालौर शहर के सुन्देलाव तालाब के ओवरफ्लो पर जमीन काई अब लोगों के लिए परेशानी का सबक बन गई है। शनिवार शाम 4:00 बजे लालपुर निवासी भगाराम मेघवाल अपनी बाइक पर चामुंडा माता मंदिर की ओर जा रहा था इस दरमियान ओवरफ्लो के पास सड़क पर फिसलन के कारण उनकी बाइक स्लिप हो गई और वह घायल हो गए।