सगड़ी: रौनापार थाना क्षेत्र में लड़कियों से छेड़खानी और कमेंटबाजी कर रहे 2 युवकों को पुलिस ने सिखाया सबक, युवकों ने मांगी माफी
Sagri, Azamgarh | Oct 21, 2025 आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार के दिशा निर्देशन में रौनापार थाने की पुलिस ने दो युवकों को सबक सिखाया है । लड़कियों को आते जाते छेड़खानी और कमेंटबाजी करना दो युवकों को महंगा पड़ गया है । बता दें कि विशाल पुत्र अंबिका और पंकज पुत्र पलट द्वारा मऊ कुतुबपुर बाजार में आते जाते लड़कियों के साथ छेड़खानी और कमेंटबाजी किया जा रहा था ।