गड़हनी: पड़रिया विद्यालय में छात्राओं और शिक्षिकाओं ने छठ पर किया चित्र प्रदर्शनी का आयोजन
प्रखंड के पड़रिया विद्यालय में स्कूल के ब्लैक बोर्ड पर छात्राओं व शिक्षिकाओं के द्वारा गुरुवार दोपहर 3 बजे छठ पूजा पर एक चित्र प्रदर्शित किया गया। इस चित्र में साफ झलक रहा था कि एक महिला हाथ में कलसुप लेकर सूर्य भगवान को अर्ध दे रही है। इस चित्र कला से बच्चों में भी चित्र बनाने को ले प्रेरणा मिला। साथ ही सभी ने बनाने वाले को बधाई भी दिया।