मालाखेड़ा: मालाखेड़ा के सीलीसेढ से ढेलावास की ओर रोड पर बरसात के कारण गड्ढों से ट्रैक्टर ट्राली पलटी, ग्रामीणों में रोष
मालाखेड़ा में सीलीसेढ से ढेलावास के रोड पर बरसात के कारण बने गड्ढों से ट्रैक्टर ट्राली पलटी गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ वही ग्रामीणों ने कहा कि सड़क मरम्मत कार्य नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा