मंडी: मां बगलामुखी कमेटी व ग्रामीणों ने प्रशासन की सहायता के बिना बाखली-कल्हणी सड़क का निर्माण किया, वीडियो वायरल
Mandi, Mandi | Nov 2, 2025 जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र में आपदा के बाद से बंद बाखली से कल्हणी सड़क आखिरकार खुल गई है। लेकिन यह किसी सरकारी बजट, प्रशासनिक मीटिंग या राहत योजना से नहीं, बल्कि मां बगलामुखी कमेटी व लोगों की आत्मनिर्भरता और श्रद्धा से संभव हुआ है। वहीं इस सड़क मार्ग का एक वीडियो रविवार सुबह करीब 11 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें बाखली खड्ड वाहन गुजर रहे हैं