शोहरतगढ़: थाना शोहरतगढ़ की मिशन शक्ति टीम ने एक परिवार को बिखरने से बचाया
पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण जागरूकता अभियान के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में,रविवार की दोपहर 2:00 के लगभग थाना शोहरतगढ़ की मिशन शक्ति टीम में ग्राम सबई निवासी पुनीता पत्नी सोनू द्वारा अपने पति के विरुद्ध प्रताड़ित करने के आरोप का दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में समझौता करा कर इन परिवारों को बिखरने से बचाया है।