धर्मशाला: दलाई लामा मंदिर में मोने यूथ स्टूडेंट एसोसिएशन ने दलाई लामा की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया
मैक्लोडगंज स्थित दलाई लामा मंदिर में मोन यूथ स्टूडेंट एसोसिएशन की ओर से तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की दीर्घायु प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, इस अवसर पर संघ के प्रतिनिधियों ने परमपावन को मंडल अर्पण करते हुए उनके दीर्घ जीवन और विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की,कार्यक्रम के दौरान भिक्षु समुदाय, तिब्बती छात्रों, और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।