महाराष्ट्र में AIMIM और BJP के गठबंधन को लेकर समाजवादी पार्टी के कन्नौज जिले के जिला अध्यक्ष कलीम खान के द्वारा ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा कि देखिय हम लोगों पहले से कहते चले आ रहे हैं ओवैसी एक एजेंट है बीजेपी का,ओर यह केवल मुस्लिमों को गुमराह करने की बात करते हैं,लोगो को लाड़ने की बात करते हैं हिन्दू और मुस्लमान करने की बात करते है।।