देसूरी: सादड़ी के बिलिया तालाब में मिला लापता युवक का शव, तीन दिन से गायब था, क्षत-विक्षत हालत में मिला, जांच जारी
Desuri, Pali | Oct 16, 2025 सादड़ी थाना क्षेत्र के बिलिया तालाब में गुरुवार सुबह 11.30 बजे एक शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और ईगल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान बिलिया निवासी जोगेंद्र सिंह (34) पुत्र प्रतापसिंह के रूप में हुई है। सादड़ी थानाधिकारी हनवंत सिंह सोढा ने बताया कि तालाब में शव मिलने की सूचना मिलते ही ईगल रेस्क्यू टीम को बुलाया गया।