श्री श्री 1008 रुद्र महायज्ञ शिव सह सूर्य षष्ठी प्राण प्रतिष्ठा 11 फरवरी से 17 फरवरी 2026 तक महायज्ञ हेतु ग्राम पालू पारगढा में यज्ञ समिति के अध्यक्ष बितन महतो के निर्देशानुसार सभी ग्रामीण द्वारा यज्ञ पूजा को सफल करने हेतु बैठक कर हर गांव से चंदा एकत्रित करने हेतु जय श्री राम, हर हर महादेव के जयकारा के साथ तमाम माताएं बहनों को रवाना किया गया।