गया टाउन सीडी ब्लॉक: जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए नाइट ब्लड सर्वे शुरू: डॉ. एमई हक
फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिला में प्रारंभ किया गया नाइट ब्लड सर्वे। रक्त के नमूने की जांच कराने में सामुदायिक सहभागिता पर दिया बल। इसकी जानकारी आज दिनांक 26 नवंबर बुधवार की दोपहर 3 बजे देते हुए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमई हक ने बताया कि मंगलवार 25 नवंबर की रात्रि से जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर नाइट ब्लड सर्वे प्रारंभ किया गया है।